भोपाल। राजधानी की सायवर से टीम ने उम्र 30 साल निवासी ग्राम नरवर, उज्जैन जिला यु युवती की इंस्टाग्राम पर फर्जी आई डी बनाकर उज्जैन मप्रके रूप में आरोपी के घर ग्राम नरबर उसके फोटो को सोर्फ कर वायरल करने की उज्जैन जाक तस्तीक पर पता चला कि संदेही धमकी देने वाली युवक को उज्जैन से गिरफ्तार सिम धारक टायर पंचर की दुकान चलाता है। कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी की आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की नई युवती से दस दिन पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई जिसमें आरोपी वसीम ने बताया कि युवती से थी, फिर उससे झगड़ा हो गयी। इसके बाद गुस्साये उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। करीब 8-10 युवक ने उसकी इंस्टाग्राम पर फर्जी आई डी बनाई दिन की बात के बाद उसकी युवती से झगड़ा हो और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने गया जिसके कारण गुस्से में आकर उसने युवती लगा।
सायवर सेल अफसरों ने बताया कि को परेशान करने के लिए उसकी फोटो का उपयोग राजधानी के ओल्ड सुभाष नगर में रहने वाली कर उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आई डी बनाई आरोपी युवती ने रिपोर्ट की थी कि वह सोशल मीडिया से अपराध में प्रयोग किया मोबाइल फोन भी इंस्टाग्राम का उपयोग करती है, और किसी व्यक्ति बरामद कर जब्त कर लिया गया। वहींअधिकारियों द्वारा इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो का उपयोग कर ने कहा कि वर्तमान समय में देखने में आ रहा है उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आई डी बनाकर उसकी आजकल सोशल मीडिया का चलन काफी बढ़ फोटो मोर्फ कर वायरल करने कीधमकी दी। गया है। एवं सोशलमीडिया व्हाटसप इंस्टाग्राम जिससे उसकी छवि धमिल हई। यवती की रिपोर्ट इत्यादि का उपयोग करतेसमय उपयोग कर्ता अपनी पर थाना सायबर भोपाल में विवेचना में लिया गया प्रायवेसी का ध्यान रखते हुए अपनी फोटो था। मामले की छानबीन के दौरान संदेही सिम अपलोड कर देते हैं। जिससे आसामाजिक तत्वों धारक की पहचान वसीम शेख पिता सुल्तान शेख को अपराध करने का मौका मिल जाता है।