विशेष अदालत ने सुनवाई

विशेष अदालत ने सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए टाली, सीबीआई-ईडी से कहा- जांच पूरी होने पर आएं



 


सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति से जुड़े एयरसेल-मैक्सिस केस की सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए टाल दी। इससे पहले कोर्ट ने चार्जशीट पर सुनवाई करने की बात कही थी। मामले की जांच कर रही सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1 अक्टूबर को सुनवाई की तारीख मांगी थी। अब कोर्ट मामले की जांच पूरी होने पर ही सुनवाई शुरू करेगा।


विशेष अदालत ने कहा कि इस मामले में जांच एजेंसियों के वकील तारीख पर तारीख मांग रहे हैं। इसलिए केस को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाता है। अब जांच पूरी होने या दूसरे देशों से दस्तावेज मिलने के बाद ही एजेंसियां कोर्ट के पास आएं।